एनजीओ के उदघाटन के बाद “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
कुल्टी । आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ का उदघाटन रविवार सुबह भारत सरकार के कार्यक्रम मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुवात सभी अतिथियों ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में देश भक्ति से गीतों की प्रधानता सबसे अधिक देखा गया। साथ ही कार्यक्रम आदिवाशी नृत्य से आरंभ किया गया। कार्यक्रम के जरिए पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, को मुख्य रूप से गया। सभी उपस्थित अथितियों को माटी के टब में पेड़ लगाकर उपहार स्वरूप दिया गया। गुप्ता मेडिकल की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर और निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया था। उक्त एनजीओ का उदघाटन कार्यक्रम में भाजपा राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कर्मकार, भाजपा के जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, पूर्व रेलवे के स्थाई समिति के सदस्य बाल मुकुंद दिवाकर, आदिकर्ण फाउंडेशन के सचिव विवेकानंद भट्टाचार्य, आसनसोल जिला भाजपा के संगठन सचिव केसव पोद्दार, ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय कमेटी सदस्य शंकर चौधरी, विद्युत कर्मकार, राजेश सिन्हा, मंडल चार अध्यक्ष सत्यजित दास, मंडल 3 अध्यक्ष अमर प्रसाद, महेश सिंह, पंडित सदा शिव प्रसाद त्रिवेदी, गणेश पंडित, सीतारामपुर आरपीएफ मीना जी, आसनसोल डीआरएम कार्यालय से सुमन मुखोपाध्याय, अर्पण राय, राजेश हेला, आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के सदस्य अनिमेष माजी, काजल दास, कवि सिंह, निर्मल माझी, संजीत दास, दिलीप गुप्ता, निर्मल गुप्ता साथ विशेष रूप से आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के सक्रिय सदस्य संतोष कुमार वर्मा, एनजीओ की महिला सदस्य रूपा दास, लखी हासदा, पियो चक्रवर्ती, सहोयगी के रूप में सुभाष टिबरेवाल, पापु श्रीवास्तव, हेमंत माझी, सूरज केवट के साथ भारी संख्या में नियामतपुर, सीतारामपुर, दिसरगढ़, राधानगर से छोटे छोटे लड़कियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया।