बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर जितेंद्र तिवारी ने ट्वीट कर किया कटाक्ष
आसनसोल । बंगाल के ममता बनर्जी मंत्रि मंडल में फेर बदल किया गया है और बाबुल सुप्रियो को पर्यटन मंत्रालय से हटकर आईटी विभाग के साथ-साथ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री का प्रभाव सौंपा गया है। इसे लेकर बाबुल सुप्रियो ने एक ट्वीट किया तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनको इस नए मंत्रालय के जिम्मेदारी सौंपे जाने से वे बेहद खुश हैं और उनमें काम करने की एक नई ऊर्जा आई है। इसे लेकर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कटाक्ष करते हुए एक ट्वीट किया और कहा कि अंगूर खट्टे हैं। जितेंद्र तिवारी ने बाबुल सुप्रियो के उसे पुराने बयान का हवाला देते हुए कहा कि बाबुल सुप्रियो चाहते थे कि टीएमसी में उनका प्रथम एकादश में रखा जाए। लेकिन देखा जा रहा है कि उनको अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर ही रखा जा रहा है जो की बेहद पीड़ा दायक है। लेकिन बाबुल सुप्रियो के पास इस पीड़ा को सहन करने के अलावा कोई चारा नहीं है।