एआईएमआईएम के जिला प्रतिनिधिमंडल कुमारडीहा तीन नंबर कोलियरी इलाके का किया दौरा
रानीगंज । ऑल इंडिया मजलिस से एतहादुल मुस्लमिन के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में मंगलवार पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुमारडीहा तीन नंबर कोलियरी इलाके का दौरा किया। आपको बता दें कि यहां हाल ही में भू धंसान की घटना घटी थी। एआईएमआईएम इस क्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए दानिश अजीज ने कहा कि हाल ही में यहां पर भू धंसान की घटना घटी है, जिस इलाके के लोग आतंकी है। उन्होंने कहा कि यह तो गनीमत है की जमीन जहां पर धंसी वह एक फुटबॉल मैदान था। अगर यही किसी के घर के अंदर हुआ होता तो जान माल का कितना नुकसान होता है। यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल तथा तृणमूल के विधायकों नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा की विधायक अन्य जगहों पर भ्रष्टाचार के बारे में बड़ी-बड़ी बातें बोलते हैं। लेकिन ईसीएल और सेल के इलाकों में जिस तरह से व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है। उसे पर वह खामोश है। उन्होंने कहा कि धड़ल्ले से कोयले का काला कारोबार चल रहा है। बर्नपुर माफिया राज कायम हो चुका है। लेकिन उस पर भाजपा की विधायक चुप हैं। उन्होंने टीएमसी के नेताओं और विधायकों को भी आरे हाथों लेते हुए कहा कि यह सभी एक दूसरे से मिले हुए हैं। यह सब कुछ कटमनी का खेल है। उन्होंने कहा कि एआइएमआइएम लोगों की जिंदगी के साथ किसी को भी खेलने नहीं देगी। यह बड़े अफसोस की बात है की घटना के 7 दिन बाद ईसीएल द्वारा घटना के रिपोर्ट भेजी जा रही है। इसी से पता चलता है कि ईसीएल यहां के लोगों की सुरक्षा को लेकर कितना संजीदा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर यहां के लोगों की सुरक्षा के मध्य नजर जल्द से जल्द कारगर कदम नहीं उठाए गए तो ऑल इंडिया मजलिसे एतहादुल मुस्लिमीन बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगा।