महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 13 से शुरू, आसनसोल स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन नाम से खोला जाएगा अकादमी
आसनसोल । आसनसोल स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन की ओर से बुधा फुटबॉल मैदान में आगामी 13 सितंबर से 16 सितंबर तक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता होने जा रही है। उक्त बात की जानकारी पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को एसोसिएशन के कृष्णेंदु मुखर्जी ने दी। उन्होंने बताया कि 8 टीमों की इस महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में न सिर्फ आसनसोल बल्कि दूसरे जिला और कोलकाता से भी टीमें खेलने आएंगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं की प्रतिभा को सही मंच प्रदान करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल स्पोर्ट्स लवर एसोसिएशन नाम से गिरमिट इलाके में एक अकादमी खोलने का भी ऐलान किया। फुटबाल प्रतियोगिता के अंतिम दिन उस अकादमी की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। वहीं अनिमेष दास ने कहा की गिरमिट जैसे इलाके में इस स्पोर्ट्स अकादमी को खोलने से आदिवासी और पिछड़े इलाकों में रहने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे लाया जा सकेगा। अनिमेष दास ने कहा कि यह प्रतियोगिता फ्लैशलाइट में खेली जाएंगी। 13 तारीख से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी और इस प्रतियोगिता का समापन 16 तारीख को होगा। उन्होंने कहा कि समापन के दिन एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे आएंगे। पत्रकार सम्मेलन में कृष्णेंदु मुखर्जी, अनिमेष दास के अलावा आयरिश मुखर्जी, प्रदीप सिंह, कार्तिक मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।