बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मेयर बिधान उपाध्याय को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित
आसनसोल । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बुधवार मेयर बिधान उपाध्याय को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। आसनसोल नगर निगम द्वारा भगत सिंह मोड पर एक बड़ा वेलकम गेट बनाया जा रहा है। इस बारे में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के सचिव सुरेंद्र सिंह अत्तू ने कहा कि उनकी तरफ से लंबे समय से भगत सिंह मोड पर एक गेट बनाने की मांग की जा रही थी। आखिरकार आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय के तत्वावधान में वहां पर वह गेट बनने जा रहा है। इसीलिए वे लोग मेयर को सम्मानित किया और इस गेट के निर्माण के लिए उनको धन्यवाद दिया।