भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर कर दी हत्या, इलाके में दहशत
आसनसोल । भाई ने दोपहर में घनी आबादी वाले इलाके में अपने घर अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के गौर मंडल रोड निवासी प्रेम सोनकर की 19 वर्षीय बेटी कमल सोनकर को उसके भाई राहुल सोनकर ने ताबड़तोड़ दो गोली मार दी, जिसके बाद कमल के लहूलुहान होकर गिरने के बाद उसका भाई राहुल सोनकर भाग गया। स्थानीय निवासियों ने जब कमल को घर के सामने लहूलुहान हालत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस आई और शव को बरामद कर जिला अस्पताल ले गई। घटना के बारे में पता चला है कि एक युवक का कमल सोनकर से प्रेम संबंध हो गया था। भाई राहुल अपनी बहन को संबंध बनाने से मना करता था। क्योंकि लड़के का चरित्र अच्छा नहीं था। सूचना मिलने पर आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी, आसनसोल दक्षिण थाना पीपी अधिकारी, डीसीपी मौके पर पहुंचे और बताया कि मामले की जांच की जा रही है और राहुल की तलाश की जा रही है।