मृतक के परिजनों ने नौकरी की मांग को लेकर डाबर कोलियरी प्रबंधक कार्यालय के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत डाबर ओपन पिट खदान में डंपर ऑपरेटर की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने शव लेकर सालानपुर स्थित डाबर प्रबंधक कार्यालय के समक्ष नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संतोष बारुई नाम का एक व्यक्ति सालानपुर ब्लॉक के डाबर ओपन पिट खदान में डंपर ऑपरेटर के रूप में काम करता था। लेकिन बीते 6 तारीख को काम करते समय अचानक उसके सिर में दर्द होने लगा और अन्य स्थानीय कर्मचारी उसे साकतोरिया अस्पताल ले गए। लेकिन वहां से उसे दूसरे जगह स्थानांतरित कर दिया गया। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 13 तारीख यानी बुधवार को उसकी की मौत हो गई। इसके बाद परिजन और स्थानीय डाबर तृणमूल कांग्रेस कोयला खदान श्रमिक मजदूर नेता दिनेश लाल, प्रकाश ने मृतक के परिवार को रोजगार देने की मांग को लेकर डाबर मैनेजर के कार्यालय के सामने शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और मैनेजर से बात कर रोजगार देने की मांग की। मृतक का श्राद्धकर्म संपन्न, परिवार में किसी को नौकरी दी जाए। इस संबंध में डाबर कोलियरी प्रबंधक दिनेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने सभी पहलुओं पर विचार करने और सरकारी दस्तावेजों को देखने के बाद उच्च अधिकारियों से बात कर 40 दिनों के अंदर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रबंधक समेत सभी कर्मचारियों ने मृतक को फूल माला देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।