कोलकाता नगर निगम: कोलकाता नगर निगम में बीजेपी-तृणमूल पार्षदों में मारपीट, रणक्षेत्र में तब्दील निगम
कोलकाता । कोलकाता नगर निगम में इस सत्र के दौरान तृणमूल पार्षदों की बीजेपी पार्षदों से झड़प हो गई। सत्ता विरोधी पार्षदों की झड़प से सभागार रणक्षेत्र तब्दील में तब्दील हुआ। युद्ध की स्थिति बन गयी। बताया जा रहा है कि चेयरपर्सन की टिप्पणी के विरोध के चलते ऐसा हुआ। इस बीच, घटना के विरोध में भाजपा ने नगर मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। सजल घोष ने लगाया तृणमूल पार्षद असीम बोस पर हमला करने का आरोप लगाया। सजल ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं, मेयर के सुरक्षा गार्ड नगर निगम हॉल में घुस गये। विजय ओझा का आरोप है कि हर सत्र में बीजेपी पार्षदों की पिटाई की जा रही है। सजल घोष ने आरोप लगाया, चेयरपर्सन माला रॉय इस मामले को एक नजर से देख रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल पार्षदों ने पिटाई के कारण अपनी सीटें बदल लीं। कोई धक्का-मुक्की नहीं, कोई मारपीट नहीं, तृणमूल पार्षद असीम बोस ने प्रतिवाद किया। इस बीच बेनजीर की पिटाई से सत्र बाधित हो गया। कमरे के अंदर दोनों पार्टियों के पार्षदों ने कॉलर पकड़ लिया और गर्दन पर वार कर दिया। इसी बीच मेयर फिरहाद हकीम, देबाशीष कुमार मौके पर पहुंचे। शुरुआत में हाथ मिलाने और मिन्नतें करने से काम नहीं चलता। सत्ताधारी विरोधी पार्षदों की अभूतपूर्व अराजकता की व्यापक निंदा हो रही है।