प्रेमिका पारा शिक्षिका को बेहोश कर दुष्कर्म करने के आरोप में प्रेमी पारा शिक्षक को स्कूल से हटाने एवं उम्र कैद की सजा की मांग
आसनसोल । अंडाल के एक स्कूल की प्रेमिका पारा शिक्षिका को प्रेम की जाल में फंसा कर झांसा देकर बेहोश कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पारा शिक्षक जीशान अंसारी को स्कूल से बर्खास्त करने और उसे और उसके दोस्त गौतम दास को उम्र कैद की मांग करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पारा शिक्षिका पहुंची। शिक्षिका ने पत्रकारों को बताई की पारा शिक्षक जीशान अंसारी से वर्ष 2018 में अंडाल के एक उर्दू स्कूल में दोस्ती हुई थी। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि जीशान अंसारी ने उसके साथ झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने महिला के आरोपों के आधार पर वर्ष 2020 में जीशान अंसारी को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जीशान अब तक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। पीड़िता शिक्षिका ने विरोध में जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष शिकायत की। महिला ने बताया कि वर्ष 2018 में इनकी मुलाकात जीशान से हुई थी जो कि धीरे धीरे प्यार में बदल गया। उसने बताई कि जीशान ने उनसे शादी का वादा किया था। अपने परिवार वालो से भी मिलाया था। एक दिन अपने दोस्त अंडाल निवासी गौतम दास के घर ले गया और उसके परिवार वालों से भी मिलाया था। उसके बाद एक दिन फिर दोस्त गौतम दास के घर ले गया। उस दिन गौतम दास के घर पर कोई नहीं था। उसने उसे पेय जल में नशीली चीज मिलाकर पिलाकर बेहोश किया। जब उनको होश आया तो उन्होंने खुद को नग्न पाया और जीशान ने उसका एक विडियो दिखाया जिसमें जीशान उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते दिख रहा था। जब महिला ने उनसे वीडीओ डीलीट करने को कहा तो उसने कहा कि उन दोनो के रिश्ते को लेकर दोनों के घर में भी सब जानते हैं। उनकी शादी भी होने वाली है। लेकिन महिला द्वारा अनुरोध किए जाने पर जीशान ने तब वीडीओ डीलीट कर दिया। कुछ महीनों बाद जब जीशान ने उनको फोनकर उसके घर बुलाया तो उसके मना करने पर उसने उसके वीडीओ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाइरल करने की धमकी दी । इसके बाद वह गौतम के घर गयी तो गौतम के माता पिता ने फोन कर जीशान को बुलाया। आरोप है कि जीशान आया तो सही लेकिन वह उसे लेकर गया और घर जाने के नाम पर उसको जंगल में छोड़ कर भाग गया । महिला ने बताया कि पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की गई है। पुलिस ने कार्यवाही भी की थी और दोनों को दो महीने के लिए जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन दोनों को ही जमानत मिल गई। यहां तक की जीशान अभी भी स्कुल में कार्यरत है। उसने बताया कि आज वह पश्चिम बर्दवान जिला डीआई कार्यालय आईं हैं और वह चाहतीं हैं कि जीशान को उसके किए की सख्त से सख्त सजा उम्र कैद मील। अविलंब उसे स्कूल से हटाया जाय। इस संबंध में जीशान अंसारी से संपर्क नहीं हो सका।