निगम को पत्र देकर समस्या का समाधान न होने पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स सचिव ने लिया मीडिया का सहारा
आसनसोल। मंगलवार आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा मीडिया के माध्यम से आसनसोल नगर निगम की आंखें खोलना चाहते है। उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर को खत इसलिए नहीं लिखा क्योंकि आजकल शायद नगर निगम के पास जवाब देने के लिए समय नहीं है या जबाव लिखने के लिए कर्मचारियों की कमी हो गई है। उन्होंने आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तरफ से लगभग 20 खत लिखा होगा, जिसमें कई अच्छे सुझाव थे। उनलोगों ने कई प्रस्ताव भी दिये, जिसका लाभ नगर निगम को ही मिलता। लेकिन इच्छाशक्ति के अभाव में उनलोंगों ने कोई पहल ही नहीं की। इसलिए मंगलवार वे मीडिया के माध्यम से ही अपनी बात पहुंचाने की चेष्टा किया। आसनसोल नगर निगम कुछ जगहों पर अतिक्रमणों को हटा कर पार्क बनाने जा रहा है, जो आसनसोल के विकास का ही पैसा है। उन्होंने सबसे पहले आसनसोल नगर निगम से जानना चाहते हैं कि राहा लेन मोड़ पर स्थित ” विश्व बंगला पार्क” एवं गोधूली मोड़ स्थित एवं उषाग्राम के पास बंद ग्लास कारखाना के सामने जीटी रोड के दोनों तरफ सबसे ज्यादा खर्च कर बनाये पार्क की आज ऐसी दयनीय स्थिति क्यूं है ? पहले पूराने पार्क की स्थिति को ठीक की जाए। फिर दूसरे जगहों पर पार्क बनाने पर विचार की जाए। ऐसे कई अनगिनत पार्क हैं जो शहर के सौन्दर्य को न बढ़ा कर डेंगू को बढ़ाने में नगर निगम को मदद कर रहें हैं। अब भी समय है नगर निगम को जागने के लिए।