वैभवी टाइनी टॉट्स स्कूल में दुर्गोत्सव मनाया गया
आसनसोल । बच्चो को अपनी संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से वैभवी टाइनी टॉट्स स्कूल आसनसोल एवं बर्नपुर शाखा में दुर्गोत्सव मनाया गया । माँ दुर्गा के विशाल चित्र पर माल्यार्पण, प्रसाद, धूप आदि करने के बाद ऑनलाइन मोड से चंडी पाठ सुनाया गया। बच्चे पारंपरिक वेश भूषा में सज कर आये। वही कोई दुर्गा तो कोई महिषासुर और बाग के वेश में भी आये।ढाक के ताल पर बच्चो एवं शिक्षिका ने धूम मचा के नृत्य भी किया । आसनसोल शाखा का संचालन प्रधानअध्यापिका अंजुल बागड़ी, वीणा मुँधरा उत्तरा रॉय आदि ने किया । वही बर्नपुर शाखा का संचालन प्राधानअध्यापिका शिखा बागड़ी , रिंकी बनर्जी , संचिता मुखर्जी आदि ने किया। कुल 400 बच्चो ने अनुष्ठान में भाग लिये।