आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस का संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ
आसनसोल । उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन यार्ड पर त्योहारी सीज़न और यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भीड़ से बचने के लिए 13553 आसनसोल-वाराणसी जंक्शन मेमू एक्सप्रेस (31.10.2023 से 06.11.2023 तक होने वाली यात्रा) को पं.दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर समाप्त कर दिया जाएगा और 13554 वाराणसी जंक्शन-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस (यात्रा 31.10.2023 से 07.11.2023 तक होने वाली यात्रा) का पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से ही संक्षिप्त प्रारंभ होगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।