बर्नपुर के छठ घाटों का किया गया मुआयना
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम उपमेयर वशीमुल हक के नेतृत्व में मंगलवार एक प्रतिनिधिमंडल बर्नपुर के दो छठ घाट नेहरू पार्क के पीछे के तालाब तथा भुता बुड़ी तालाब का मुआयना किया। इस प्रतिनिधि मंडल में वशीमुल हक के अलावा एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, मानस दास, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी तथा बर्नपुर क्षेत्र के पार्षद उपस्थित थे। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुदास चटर्जी ने कहा कि आने वाले छठ त्यौहार को देखते हुए बर्नपुर क्षेत्र के दो छठ घाटों का जायजा लिया गया। वहां हर साल छठ का आयोजन किया जाता है। वहां पर व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। जो थोड़ी बहुत चीजें बाकी हैं। उनको भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बर्नपुर बस स्टैंड का भी दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि हाल ही में एमएमआईसी बैठक में बर्नपुर बस स्टैंड को ठीक करने पर चर्चा हुई थी। बर्नपुर बस स्टैंड का दौरा किया गया और देखा गया कि किन चीजों की वहां पर आवश्यकता है। ताकि जल्द से जल्द उस बस स्टैंड को भी आसनसोल बस स्टैंड की तरह यात्रियों के लिए सुगम बनाया जा सके।