फिरोज खान एफके को भारत सम्मान अवार्ड 2023 से किया गया सम्मानित
आसनसोल । इंटरनेशनल सोशल एकिविस्ट, मशहूर बिजनेसमैन और एफके ग्रुप के चेयरमैन फिरोज खान एफके जो बहुत सारे सेक्टर में बिजनेस के साथ-साथ अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के बहुत सारे सोशल एक्टिविटीज पूरे देश भर में सालो भर करते रहते हैं और काम जारी रखते हैं। उनका पूरा प्रोफाइल सेलेक्ट हुआ और उन्हें 14 नवंबर 2023 को हैदराबाद में हुए अवॉर्ड शो में भारत सम्मान अवॉर्ड 2023 देकर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार फिरोज खान एफके के तरफ से एफके ग्रुप के दक्षिणी भारत क्षेत्र की टीम ने प्राप्त किया। एफके ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक फिरोज खान एफके ने बताया का ये पुरस्कार का श्रेय एफके ग्रुप के हर कर्मचारी, सहयोगी और देश के सभी लोगो को जाता है जिन्होने एफके ग्रुप को आज पूरी दुनिया में सफलता दिलाई और हर काम कर मुझे समर्थन दिया। सहयोग किया जिसकी वजह से ये अवॉर्ड मिला। फिरोज खान एफके को इतना बड़ा अवार्ड मिलने से शिल्पांचल के लोगो में बहुत ख़ुशी देखी जा रही है और शिल्पांचल के लोगो के साथ-साथ पूरे देश और विदेश से लोगो का मुबारकबादी की लाइन लग गई है। फिरोज खान एफके ने बताया कि इसे पहले भी उन्हें बहुत सारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। फिरोज खान एफके इसी तरह हमेशा बिजनेस के साथ-साथ हर तरह का सामाजिक काम करती रहेगी और हमेशा समाज और जरूरी लोगों के लिए खरा रहेगी।