एचआईवी एड्स की जागरूकता पर सामाजिक संस्था कोशिश की ओर से निकाली गई टैबलो
आसनसोल । एचआईवी एड्स को लेकर समाज में तमाम तरह की भ्रांत धारणाएं हैं जिनको दूर करने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है । इसी क्रम में सामाजिक संगठन कोशिश के सहयोग से पश्चिम बर्धमान के डेप्युटी सीएमओएच डॉक्टर सैकत प्रधान ने कल्याणपुर स्थित अपने कार्यालय के सामने से एक टैबलो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टैबलो अगले 6 दिनों में पूरे पश्चिम बर्धमान जिला में विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर लोगों को एड्स को लेकर जागरूक करेगा । इस संदर्भ में डॉक्टर सैकत प्रधान ने कहा कि अभी भी समाज में एड्स को लेकर बहुत सी भ्रांत धारणाएं हैं जिनको दूर करने की मांग है। जिनको यह बीमारी हो जाती है वह अपराधबोध से ग्रसित हो जाते हैं और समाज का उनकी तरफ दृष्टिकोण भी बदल जाता है। यही वजह है कि आज इस टैबलो को रवाना किया गया जो कि अगले 6 दिनों में पूरे पश्चिम बर्धमान के विभिन्न हिस्सों में घूम घूमकर लोगों को इस बीमारी के बारे ने जागरूक करेगा। कैसे इस बीमारी से बचा जाए और किसी को अगर यह बीमारी हो जाती है तो इसके इलाज के बारे में भी जागरुक किया जाएगा। साथ ही लोगों को लीफलेट भी बांटा जाएगा। वहीं कोशिश संस्था की तरफ से मौके पर मौजूद संस्था के काउंसलर मुहम्मद रमीज अंसारी ने पश्चिम बर्धमान जिला स्वास्थ्य विभाग के इस पहल की सराहना की और कहा कि डॉक्टर सैकत प्रधान की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है । उन्होंने कहा कि उनकी संस्था कोशिश हमेशा लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर किए जा रहे प्रयास के साथ रही है। इस बेहद जरूरी पहल में अपना योगदान देने के लिए यहां उपस्थित हैं।