आसनसोल । 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राज्य भर में भव्य रैली और कार्यक्रम के आयोजनों की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में आसनसोल में भाजपा जिला नेतृत्व की ओर से एक विशाल भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली आश्रम मोड़ से शुरू होकर गिरजा मोड़ तक जाएगी। रैली के समापन पर एक भव्य सभा का आयोजन किया जाएगा। सभा में विधानसभा के विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी जो जनता को संबोधित करेंगे। इसे लेकर भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह है। आसनसोल भाजपा मंडल 2 के अध्यक्ष सुदीप चौधरी के नेतृत्व में शुभेंदु अधिकारी के स्वागत को लेकर आश्रम मोड़ से लेकर गिरजा मोड़ तक जीटी रोड के बीच रेलिंग में झंडा बांधा जा रहा है। इस संदर्भ में सुदीप चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल दिवस के मौके पर आसनसोल में एक भव्य रैली निकाली जाएगी। रैली में विधानसभा के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी आ रहे हैं। कल के रैली से भाजपा आसनसोल के माटी से यह प्रमाणित करेगी कि वर्ष 2026 के चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल दखल करेगी।