अंकित के परिवार को इंसाफ दिलाने को लेकर भाजपा ने की बैठक
कुल्टी । कुल्टी रांची ग्राम पार्टी कार्यालय में आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने छठ पूजा के दिन नदी में डुब कर मरने वाले अंकित को इंसाफ दिलाने को लेकर बैठक की।यहां अंकित मिश्रा के परिवार वालों को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर चर्चा हुई। इस संदर्भ मे जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से अंकित की मौत हुई। लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है न तो प्रशासन का कोई अधिकारी न ही तृणमूल के नेता मंत्री अंकित के घर गए और उनके परिवार से मिले। उन्होंने कहा कि आसनसोल के सांसद छठ पर आए लेकिन उनके पास भी अंकित के घर जाने का समय नहीं था। उन्होने आरोप लगाया कि प्रशासन इस मामले को दबाने कि कोशिश कर रहा था पर मीडिया में आ जाने से बात दब नही पाई । वहीं उन्होंने बताया पुलिस से आरटीआई के जरिए सवाल किया गया है कि क्या अंकित की अस्वाभाविक मौत हुई थी। क्या अस्वाभाविक मौत पर जो केस बनता है। वह दर्ज कराया गया है कि नहीं और पोस्ट मार्टम कराया गया था कि नहीं । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिला शासक से उनकी मांग है कि उस दिन की घटना को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग कि भूमिका की जांच की जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से भी परिवार को यथा संभव आर्थिक सहयोग का फैसला लिया गया है।