वैभवी टाइनी टॉट्स के बच्चो को स्पंदन पार्क की कराई गई सैर
आसनसोल । वैभवी टाइनी टॉट्स के बच्चो को आसनसोल कोर्ट के पास स्तिथ स्पंदन पार्क की सैर करवायी गई। आसनसोल और बर्नपुर शाखाओं के 250 से अधिक बच्चो ने पार्क में मौज मस्ती की । विभिन्न प्रकार के झूलो एवं टॉय ट्रेन की शेयर की । बच्चो की निगरानी रखने के लिए 35 से अधिक शिक्षिकाएं एवं परिचालिकाए उपस्थित थी । खेल ख़ुद के बाद बच्चो को अल्पाहार भी दिया गया। इस अवसर पर वैभवी टाइनी टॉट्स के संस्थापक जगदीश बागड़ी , महानिर्देशक नवनीत बागड़ी, प्रधान शिक्षिका अंजुल बागड़ी, शिखा बागड़ी आदि उपस्थित थी।
ज्ञात रहे कि हर वर्ष यह उत्सव बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है , लेकिन इस वर्ष 14 नवंबर को दीपावली- भाई फोटा की छुट्टियों के कारण यह उत्सव 1 दिसंबर को मनाया गया।