वर्ल्ड एड्स डे की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड पर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । वर्ल्ड एड्स डे की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड है। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि एड्स से प्रभावित लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी आवाज उठाने में सक्षम बनें। बीमारी को रोकने के लिए समाज की अहम भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस थीम को चुना गया है। आज इसी थीम को सामने रखते हुए सामाजिक संगठन कोशिश की तरफ से आसनसोल बस स्टैंड में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, श्रमिक नेता अहलुवालिया उपस्थित थे। उन्होंने भी कोशिश नामक संगठन की पहल की सराहना की और कहा कि एड्स जैसी बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। सरोज गिरी के नेतृत्व में कोशिश द्वारा ऐसे प्रयास की दोनों ने सराहना की। वही कोशिश से जुड़े सरोज गिरी ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से बीते 15 वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं। एड्स जैसी घातक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए आज इस शिविर का आयोजन किया गया है। यहां पर लोगों के खुन की स्क्रीनिंग भी की गई।