भाजपा रानीगंज मंडल 3 की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का मनाया गया पुण्यतिथि
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के उखड़ा चंचनी दुर्गामंदिर के पास भाजपा रानीगंज मंडल 3 की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का पुण्यतिथि मनाया गया। इस मौके पर पाण्डेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी नें उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जीतेन्द्र तिवारी नें कहा कि चंचनी के पास डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को ढक कर रखा है और ताला मार कर रखा हुआ है। उन्होंने कहा की यहां हम उनकी पुण्य तिथि मना रहें है और दूसरी और वो कैद है। उन्हें ताला मार कर रखे हुऐ न जाने कब यहां के नेता को समय मिलेगा। कब उनकी कृपा दृस्टि होंगी और कब वह फीता काटकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को आजाद करेंगे। उन्होंने कहा की जो भी यहां के उद्योगता है। उन्हें में तीस दिनों का समय देता हूं , तीस दिनों के अंदर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति को खोल दिया जाये। अन्यथा हम सारे लोग आएंगे और इस मूर्ति को बंधनमुक्त करके चले जायेंगे। इस दौरान रानीगंज मंडल 3 के एससी मोर्चा के अध्यक्ष रजनीश दास, जिला साधारण संपादक छोटन चक्रवर्ती, जिला एससी मोर्चा के अध्यक्ष अभिजीत बाउरी, रामानंद पाठक, मुक्ति रुईदास, बिरजू पासवान, शंभू पासवान उपस्थित थे।