स्व. मानिक उपाध्याय और स्व. पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता
बाराबनी । बाराबनी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस की ओर से गुरुवार से स्व. मानिक उपाध्याय और स्व. पप्पू उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल आठ फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ उद्घाटन समारोह के दौरान बाराबनी के विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा टीएमसी नेता असित सिंह सहित और भी गणमान्य लोग मौजूद थे। इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए विधान उपाध्याय ने कहा कि यह प्रतियोगिता स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय और माणिक उपाध्याय की याद में हर साल आयोजित की जाती है। इस साल भी इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के बावजूद इस प्रतियोगिता का आज से उद्घाटन हुआ और यहां पर बड़ी संख्या में दर्शक भी आए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां के फुटबॉल प्रेमी दर्शकों का इस प्रतियोगिता को समर्थन मिलता है। वह सराहनीय है। उन्होंने आशा जताई कि अगले कुछ दिनों तक इस अंचल के लोगों को अच्छी फुटबॉल देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि 14 तारीख को फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। उस फाइनल मुकाबले के दिन हिंदी फिल्मों की मशहूर नायिका भाग्यश्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।