जामुरिया के विधायक के बयान पर भाजपा नेता ने किया कटाक्ष
आसनसोल । जामुरिया के विधायक हरेराम सिंह ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बतौर विधायक जामुरिया में कोयला सिंडिकेट को चलने नही देंगे और इसमें अगर टीएमसी भाजपा या कोई भी अन्य लोग जुड़े हुए हैं। सबके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब से जामुरिया में वही होगा जो विधायक कहेंगे। इसपर भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सवाल किया कि हरेराम सिंह किस आधार पर यह कह रहे हैं कि भाजपा जामुरिया में कोयला सिंडिकेट चला रही है। इसका मतलब विधायक यह मान रहे हैं कि जामुरिया में बीजेपी इतनी शक्तिशाली हो चुकी है कि कोयला सिंडिकेट चला सकती है। उन्होंने कहा कि जमुरिया में एक छोटा बच्चा भी बता सकता है कि वहां किसके इशारे पर कोयले का अवैध कारोबार होता है और कौन कौन कोयला सिंडिकेट के पीछे है। उन्होंने कहा कि विधायक का यह कहना कि जमुरिया में विधायक की चलेगी। यह कहकर वह पास के विधानसभा क्षेत्र के विधायक को कोई संदेश तो नही दे रहे या फिर अपने बेटे को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा से तो यह आंदोलन नहीं कर रहे। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि जिस तरह से जमुरिया के विधायक वहां कोयला सिंडिकेट के संचालन में बीजेपी के लोगों के शामिल होने की बात कह रहे हैं वह सरासर ग़लत है। उन्होंने विधायक को परामर्श दिया कि वह अपना आंदोलन ठीक से करें और भाजपा के लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश न करें वरना बीजेपी को कानून का सहारा लेना पड़ेगा और उनको भी अदालत के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।