कनकधारा ने की किडनी की बिमारी से जुझ रहे एक व्यक्ति की आर्थिक सहायता
आसनसोल । कनकधारा संगठन की ओर से बुधवार एक व्यक्ति को आर्थिक मदद प्रदान की गई। इस व्यक्ति के भाई को किडनी की बीमारी है। उनको हैदराबाद में ले जाकर इलाज की आवश्यकता है। लेकिन उसके लिए जो राशि चाहिए। वह उनके पास नहीं है। इस वजह से कनकधारा की ओर से उनको कुछ आर्थिक मदद प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि कनकधारा सिर्फ एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं है। वह इस तरह के सामाजिक कार्य भी करती है और इसी क्रम में इस व्यक्ति को यह सहायता राशि प्रदान की गई। इससे पहले आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से भी इस व्यक्ति को उनके भाई के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी । इस मौके पर यहां कनकधारा की जेनरल सेक्रेटरी नवनीता बनर्जी आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की मधु डुमरेवाल तथा कनकधारा की अन्य सदस्य उपस्थित थे।