आसनसोल में हास्य कवि सम्मेलन 18 को
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से हास्य कवि सम्मेलन आगामी दिन 18 तारीख को संध्या 5 बजे से आसनसोल बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन में आयोजित किया जायेगा। हास्य कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी प्रताप फौजदार, दिल्ली के शम्भू शिखर, उत्तराखंड नैनीताल के गौरी मिश्रा, बिलाशपुर के अहसान कुरेशी, रायपुर के अजय अटपटु आ रहे है। कार्यक्रम को देखने वाले लोगों को संयोजक अंकित अग्रवाल, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, सुदीप अग्रवाल से संपर्क करनी होगी।