निखिलबंगा मेधा अन्वेषण 2023″ पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
आसनसोल । बहुप्रतीक्षित “निखिलबंगा मेधा अन्वेषण 2023” पुरस्कार वितरण समारोह पश्चिम बर्दवान जिले के हीरापुर चक्र में आयोजित किया गया। लगभग चार सौ अभिभावकों की उपस्थिति ने हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संगठन की जिला सचिव कामरेड मधुमिता रॉय ने उद्घाटन भाषण के माध्यम से शुभ शुरुआत की। जिला सचिव परिषद के सदस्य कॉमरेड सोमनाथ गोस्वामी, जिला समिति सदस्य कॉमरेड दिव्येंदु चटर्जी, नारायण चटर्जी और परमेश्वर आनंद चौधरी, मंडल नेतृत्व ताप्ती विश्वास, सुहृद कांजीलाल, सुजीत पाल, प्रशांत हेम्ब्रम, सुभेंदु चटर्जी, देबाशीष चटर्जी, पूर्व नेतृत्व मीना कर्मकार, तुषार गोस्वामी और तृप्ति आइच उपस्थित थे। 26 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई है। सभी को पुरस्कार दिये जाते हैं। संगठन के सदस्यों के अलावा सामान्य शिक्षकों की भीड़ भी आकर्षक थी।सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।