वेस्ट बंगाल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन का सेमिनार और रक्तदान शिविर का किया आयोजन
आसनसोल । वेस्ट बंगाल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में एक सेमिनार तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कुमार हलदर और रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, राजीव मुखर्जी सहित संगठन से जुड़े कोलकाता से आए लोगों ने किया। इनके अलावा निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, पार्षद अशोक रूद्र,फनसबी आलिया, भानु बो, सुब्रत मिश्रा भी उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर प्रीतम कुमार हलदर ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास कार्यों को अंजाम दिया है। उनकी सोच को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस के इस गण संगठन की तरफ से यह कोशिश है। वही शुक्रवार एबीटीए द्वारा आसनसोल का डीआई ऑफिस में शिक्षकों के पेंशन को लेकर परेशानी होने के संदर्भ में जो ज्ञापन सौंपा गया था। उसे लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। वामफ्रंट के जमाने में शिक्षकों को पेंशन पाने में काफी दिक्कत होती थी। लेकिन तृणमूल कांग्रेस के जमाने में ऐसा नहीं है। वही मध्य शिक्षा परिषद द्वारा जो सर्कुलर जारी किया गया है जिसमें कक्षा 9 के छात्रों को लेकर स्कूल के प्रिंसिपलों से करारनामे पर उनसे दस्तखत लिए जाने की बात कही गई है। उस पर उन्होंने कहा कि इसमें किसी को कोई परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मध्य शिक्षा परिषद कानूनी ढांचे के दायरे में काम कर रहा है।