शिल्पांचल में फिर शुरू हो गया है काले हीरे की लूट
आसनसोल । शिल्पांचल के आसनसोल स्थित विभिन्न इलाकों में कोयला का अवैध कारोबार फिर से धड़ल्ले से चल रहा है। एक ओर जेके नगर के राय बाबू बालू के बाद कोयला की काली कमाई में जुटे हैं तो दूसरी ओर आसनसोल उत्तर थाना इलाके में जितेन मिलकर खुलेआम अवैध कोयला का डिपो चला रहा है। कोयला का सिंडिकेट विभिन्न थाना क्षेत्र में माफियाओं के माध्यम से कारोबार संचालित कर रहा है। वहीं मैनेज करने के लिए उनके गुर्गे थाना स्तर पर सक्रिय हैं।
बताया जाता है कि उत्तर थाना क्षेत्र के बागबंदी और आसपास के इलाकों तथा आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के डामरा, कालीपहाड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है। वहीं बाराबनी और सालानपुर इलाके में भी अवैध कोयला का कारोबार किया जा रहा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि वह लोग नियमित रूप से कार्रवाई कर रहे हैं। कल्ला के सतपुकुरिया इलाके में कोयला डिपो का संचालान जितेन की युगलबंदी से चल रही है। वाममोर्चा के समय से यह लोग अवैध कोयला कारोबार से जुड़े रहे हैं।