कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी को बांकुड़ा का बनाया गया पार्लियामेंट कोऑर्डिनेटर
आसनसोल । ऑल इंडिया कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न लोकसभा केंद्रों के लिए पार्लियामेंट कोऑर्डिनेटर के नाम की घोषणा कर दी है। बांकुड़ा लोकसभा केंद्र के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी के नाम की घोषणा की गई है। इस संदर्भ में प्रसेनजीत पुईतुंडी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है कि कांग्रेस आला कमान ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और कांग्रेस के वफादार सैनिक की तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आए हैं और भविष्य में भी वह इसी तरह से अपना कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर चौधरी तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उनके नेता हैं और यह उनका पार्टी के हित में जो भी आदेश करेंगे। उस जिम्मेदारी को वह जरुर निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बांकुड़ा की जिम्मेदारी उनको सौंपा गया है। वह पूरी कोशिश करेंगे कि बांकुड़ा लोकसभा केंद्र में कांग्रेस का परचम लहराए।