आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज का श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोल में थी सक्रिय भूमिका
आसनसोल । अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है। वहीं शिल्पांचल के आसनसोल भांगा पचिल स्थित जालान भवन परिसर में रविवार श्रीराम जन्मभूमि संग्राम के महान योद्धा एवं ब्रह्मलीन पंचखंड पीठाधीश्वर आचार्य श्री धर्मेंद्र जी महाराज के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके अनुयायियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अयोध्या में राम जन्मभूमि आंदोलन से लम्बे समय तक जुड़े रहने वाले आचार्य धर्मेन्द्र का राम जन्मभूमि आंदोलन के बाद वह गौ रक्षा के लिए भी बेहद सक्रिय थे और 52 दिन तक अनशन भी किया था। आचार्य धर्मेन्द्र का 1966 के गोरक्षा आन्दोलन में, श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में और कई जनजागरण यात्राओं में अहम योगदान रहा है। इस संबंध में सुरेन जालान ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के समय सरयू नदी पर हजारों कार सेवकों को समा बांध रखे थे। उनकी उस सेवा को याद करते हुए धर्मेंद्र जी महाराज की तस्वीर लगाया गया। उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। उनका नारा था बच्चा-बच्चा राम का बच्चा-बच्चा काम का। उन्होंने कहा कि इस दिन शिल्पांचल के उनके अनुयायी बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे। वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार सुबह में पूजा अर्चना कर भंडारा किया जाएगा। उसके बाद शाम से पूरा जालान भवन परिसर को हजारों दीया से जगमगा दिया जायेगा।