जितेन्द्र तिवारी ने मनाया राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस
आसनसोल । पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने शहर के गोधूलि में स्थित अपने आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस मनाया। मौके पर दर्जनों लड़िकयां मौजूद थी। सनद रहे कि श्री तिवारी इकलौती बेटी पल्लवी के पिता है तथा बेटी को बेटे से भी अधिक प्यार और स्नेह देते हैं। श्री तिवारी ने न बच्चियों के साथ काफी समय गुजारा । उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की तथा उन्हें उपहार भेंट किये। उन्होंने इन बच्चियों को सफलता के कई टिप्स भी दिये। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि विकास के इस दौर में बेटी-बेटे में कोई खास फर्क नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले से ही बेटी बटाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण लड़िकयों का प्रजनन अनुपात लड़कों की तुलना में कम हो रहा है। यह चिंता का विषय है।