राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लेकर कहा अपशब्द, भाजपा समर्थकों ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध
आसनसोल । कोलकाता के रेड रोड स्थित बीआर अम्बेडकर प्रतिमा के सामने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बंगाल में चल रही केंद्रीय योजनों के बकाया राशि की मांग को लेकर 48 घंटों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धरना के दूसरे दिन सौ दिन के रोजगार योजना के तहत काम करने वाले मनरेगा के करीब 21 लाख मजदूरों को 21 फरवरी से पहले उनके बकाया राशि की भुगतान उनके खातों में राज्य सरकार के फंड से दिए जाने की घोसणा की थी। जिसके बाद से राज्य के विरोधी दल के नेताओं ने ममता व उनके सरकार पर केंद्र के एक लाख 95 हजार करोड़ रुपए चोरी करने का आरोप लगाते हुए यह कहा कि ममता केंद्र के चोरी कर रखे गए पैसों को मनरेगा मजदूरों को देगी। वह चाहती तो यह पैसे पहले भी दे देती पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। उल्टा उन पैसों को अपने पास छीपा कर रखा और उसके इंट्रेस्ट के पैसों को वह मनरेगा मजदूरों को देने की घोषणा कर रही हैं। ऐसे में ममता ने धरना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बकाया राशि की मांग को लेकर एक ऐसे शब्द का प्रयोग कर दिया की उस शब्द से पूरे बंगाल में बवाल मच गया है। ममता ने कहा —रोज मोदी जी बोल रहे पक्का घर कर दे रहे हैं। तुम महल में रहोगे और गरीब का छत छीन लोगे। उसको घर नहीं दे रहे हो और पैसा मांगने से सबको बोल रहे हो। टीएमसी के चोर, सब चोर है और तुम साधु हो, धरना मंच से ममता द्वारा इस अशब्द भाषा के प्रयोग के बाद पूरे राज्य में भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है। ऐसे मे आसनसोल भाजपा मंडल 3 और राज्य कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में सड़क जाम कर ममता का पुतला दहन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए यह कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से यह अपेक्षा उनको नहीं थी। इससे पहले भी वह कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे मे अपशब्द का प्रयोग कर चुकी हैं। अब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे अपशब्द का प्रयोग किया है, जो काफी शर्म की बात है। जिससे बंगाल की जनता को बाहर के राज्यों में काफी लज्जित होना पड़ता है। लोग इनके वजह से बंगलियों को अब चोर की नजर से देखते हैं, क्योंकि ममता व ममता की सरकार की करतुत ही कुछ ऐसी है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब ममता बनर्जी ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी आपत्तिजनक करके टिप्पणियां की थी और कल तृणमूल कांग्रेस के धरना मंच से उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में एक अश्लील शब्द का प्रयोग किया। इसके खिलाफ ममता बनर्जी का पुतला जलाया जा रहा है और कल पूरे आसनसोल में भाजपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन होगा। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिन शब्दों का प्रयोग किया है। वह कहीं से भी समर्थन योग्य नहीं है। वह अश्लील शब्द है और इसके जितने निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने ऐसा करके अपनी संस्कृति का परिचय दिया है।