पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मानविक पहल, माध्यमिक की छात्रा का घर पर छूटा एडमिट कार्ड समय पर पहुंचाया
कुल्टी । कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत एनडी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय की छात्रा अपेक्षा साव का माध्यमिक एडमिट कार्ड घर पर छूट जाने से छात्रा की मां की परेशान को देख कुल्टी पुलिस के साथ नियामतपुर ट्रैफिक पुलिस की मदद से एडमिट कार्ड को कुल्टी रानी तला गर्लश हाई स्कूल पहुँचाया गया। उक्त घटना सोमवार सुबह एनडी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय का है। यहाँ पर माध्यमिक परीक्षा का सेंटर पड़ा है। यहाँ पर कुल्टी पुलिस के साथ साथ नियामतपुर ट्रैफिक की पुलिस की ओर से मध्यमिक परीक्षा के छात्रों के लिये आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरटे की ओर से व्यापक व्यवस्था किया गया। एनडी राष्ट्रीय उच्च विद्यालय की छात्रा अपेक्षा साव का घर स्कूल के नजदीक होने से अपेक्षा की मां मीरा साव बेटी का एडमिट कार्ड घर में छूट जाने से बैचेन परेशान देख कार्यरत्त पुलिस के कर्मियों के पास पहुँची। उन्हें रोते रोते कहा मेरी बेटी का एडमिट कार्ड छूट गया है। मौके पर उपस्थित पुलिस के अधिकारी उज्जल देय, सुबोध सिंह ने तुरंत बैद्यनाथ नाथ चार ट्रैफीक होम गार्ड, अविषेक सिंघो सिविक वोलेट्रीयर को निर्देश दिया। कुल्टी रानी तला गर्ल्स हाइ स्कूल एडमिट कार्ड पहुँचाया। इस दौरान उपस्थित समाज सेवी राजनीतिक नेता टिंकु वर्मा ने कहा कुल्टी पुलिस का कार्य सरहानीय है। नियामतपुर ट्रैफिक ने भी अच्छा कार्य किया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरटे की ओर से माध्यमिक परीक्षा में छात्र छात्राओं को एक सुंदर सुव्यवस्थित व्यवस्था का पुलिस प्रबंधक काफ़ी अच्छा रहा है। हमने टिव पर ग्रीन कॉरिडोर को देखा है, आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरटे की पुलिस व्यवस्था ने एक छात्रा के एडमिट कार्ड को सही समय मे पहुँचा देना एक बड़ा कार्य किया है।