सड़क जाम कर भाजपा समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । संदेशखाली घटना के मद्देनजर शुभेंदु अधिकारी, अग्निमित्र पाल और कई अन्य लोगों के साथ संदेशखाली के लिए रवाना हुए। फिलहाल उन्हें बसंती हाईवे पर पुलिस ने रोक दिया। इस घटना को देखते हुए बीजेपी समर्थक राज्य भर में जगह-जगह सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे। बीजेपी का आरोप है कि पुलिस द्वारा भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ बदतमीजी की गई। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के साथ भी पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। इसी के खिलाफ भाजपा की तरफ से आसनसोल के जीटी रोड स्थित पार्टी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा समर्थक जीटी रोड पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाया। इस मौके पर पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, मदन मोहन चौबे, राम अधिकारी, सुदीप चौधरी, मधुमिता चटर्जी, प्रणब बनर्जी, सुधीर मोदी, राजेश प्रसाद, उत्पल कोनार सहित दर्जनों उपस्थित थे।