Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल हुआ जलमग्न : कृष्णा प्रसाद के कार्यक्रम दो के बजाए 9 अक्तूबर को


आसनसोल । पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में निम्न दबाव बना हुआ है जिस वजह से बंगाल का बड़ा हिस्सा लगातार बारिश की मार झेल रहा है। वहीं बीते मंगलवार की रात से शुरू हुई लगातार बारिश के कारण गुरुवार को आसनसोल के निम्न वर्ती क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। आसनसोल के रेलपार, दिलदार नगर, घाघरबूरी मंदिर, कल्ला बाईपास सहित तमाम क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। गुरुवार को दिनभर यदि बारिश हुई तो स्थिति और भयावह हो सकती है। वहीं आसनसोल के विशिष्ट समाज सेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की अगुवाई में दो अक्टूबर यानी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आसनसोल के कल्ला बाईपास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। यहां दिवंगत स्वामी सत्यानंद सरस्वती की याद में सामाजिक

समरसता के लिए, दिवंगत सरस्वती देवी की याद में क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यों में उत्साह प्रदान करने के लिए और दिवंगत प्रभु कुशवाहा की याद में कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल अग्रिम पंक्ति के योद्धायों चिकित्सक नर्स पुलिस सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा जाना था। साथ ही महादान समारोह के तरह खाने के पैकेट और महिलाओं को साड़ियां बांटी जानी थी। इसके अलावा दिवंगत देवाशिष घटक की याद में भी सामाजिक कार्यों के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरष्कार दिया जाना था। लेकिन बीते मंगलवार की रात से ही लगातार बारिश के कारण कार्यक्रम की तारीख में तब्दीली करनी पड़ी।

शनिवार दो अक्टूबर के बजाए अब यह संपूर्ण कार्यक्रम 9 अक्तूबर को किया जाएगा जहां कार्यक्रम सूची पहले की ही तरह यथावत है। वहीं पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार ही 9 अक्तूबर को सुबह से ही कल्ला बाईपास क्षेत्र में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्य के कानून सह लोक निर्माण मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

यहां आपको बताते चलें कि कृष्णा प्रसाद की तरफ से हर साल विभिन्न अवसरों पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं जहां वह समाज के वंचित वर्गों की मदद का बीड़ा उठाते हैं। इनके द्वारा प्रभु छट घाट पर आयोजित छट पूजा आसनसोल ही नहीं पूरे शिल्पांचल का आकर्षण बन चुका है। जहां समाज के हर वर्ग का व्यक्ति पंहुचता है और इस पावन पर्व में सम्मिलित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *