बंगाल के गांव के पारंपरिक खेलों का किया गया प्रतियोगिता
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड स्थित डामरा हाटतला में घुषिक विवेकानंद फुटबॉल मैदान में बंगाल के गांव के पारंपरिक खेलों की एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर 87 नंबर वार्ड पार्षद तरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व में खेला होबे परियोजना के बैनर तले इन पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, टीएमसी प्रदेश कमेटी सचिव वी शिवदासन दासु तथा 87 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर वी शिवदासन दासू ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बंगाल के गांव के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया है, जिन खेलों को आजकल के बच्चे भूल चुके हैं। ऐसे खेलों का यहां पर आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए स्थानीय लोगों और बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। तरुण चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा खेलों को बढ़ावा देने में विश्वास रखती है। इस लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।