स्वर्णिम ऐतिहासिक दिवस को आईएसपी परिवार की ओर से पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बर्नपुर । वर्ष 2006 में 16 फरवरी को पूर्ववर्ती इस्को का सेल के साथ विलय हुआ। इस स्वर्णिम ऐतिहासिक दिवस को आईएसपी परिवार की ओर से पूरे हर्षोल्लास से बर्नपुर स्टेडियम में शुक्रवार की शाम आईएसपी दिवस का आयोजन कर कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक प्रभारी (आईएसपी व डीएसपी) बीपी सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ बर्नपुर महिला वोलेंटरी समिति की अध्यक्ष डॉ. नविता सिंह, ईडी (प्रोजेक्ट) सुरजीत मिश्रा, बीएमवीएस की उपाध्यक्ष लिपिका मिश्रा, ईडी (एमएम) अभिक दे, ईडी आईसी (पीएंडए) यूपी सिंह, ईडी आईसी (एफएंडए) मोहित मालपानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सेल गीत के साथ तथा सभी ईडी द्वारा बारी-बारी से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान ऑडियो- विजुअल क्लिपिंग के माध्यम से आईएसपी की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में टैलेंट-हंट शो सारंग के माध्यम से चयनित आईएसपी की घरेलू प्रतिभाओं के अलावा प्रसिद्ध गायकों ने प्रदर्शन किया। इस्को से सेल-आईएसपी तक की यात्रा के साथ-साथ सीएसआर पहलों को प्रदर्शित करने वाले प्रदर्शनी स्टालों ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जनता का ध्यान आकर्षित किया। वहीं समारोह के उपलक्ष्य में एक विशाल केक काटकर आईएसपी दिवस को मनाने के साथ हुई आतिशबाजी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इसके साथ कार्यक्रम स्थल पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या पहुंचे कर्मचारियों के लिए सेल्फी-कॉर्नर और फूड स्टॉल अन्य प्रमुख आकर्षण थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी बीपी सिंग ने इस्को के पुराने कर्मियों को याद करते हुए सभी को आईएसपी दिवस की बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी विभागों के कार्यों की सराहना की एवं आने वाले आधुनिकीकरण के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद लक्की ड्रा कंपीटिशन में चयनित विजेता को निदेशक प्रभारी बीपी सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान कर बधाई दी गई। आईएसपी दिवस के विशेष अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन पर्सनल विभाग द्वारा किया गया।