बारिश ने मचाया आसनसोल बाजार में तांडव, एनएस रोड में बना गोफ, यातायात प्रभावित
आसनसोल । राज्य सहित शिल्पांचल के आसनसोल में बीते मंगलवार की रात से ही लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में आसनसोल के प्रख्यात पद्म तालाब का पानी आसपास के घरों में घुसने लगा था जिससे इस क्षेत्र में बाढ़ जैसी परिस्थिति पैदा हो गयी थी। उसके बाद पद्म तालाब का एक हिस्सा के टूटने से तालाब का पानी बस्तीन बाजार, यादव मार्केट यहां तक की जीटी रोड के कई दुकानो में घुस गया। जैसा कि हम सब जानते हैं कि दुर्गापूजा के मद्देनजर इन मार्केट के एक एक दुकानदार
ने लाखों का सामान स्टाक किया है। लेकिन अचानक इस तरह से दुकानों में पानी घुस जाने से मार्केट के दुकानदारों को लाखों का नुकसान होने का अंदेशा है। इसके अलावा बस्तीन बाजार के लगभग सभी दुकानों में पानी घुस गया। पूरा बाजार क्षेत्र बाढ़ का रूप ले लिया। वहीं दूसरी ओर एनएस रोड स्थित गणेश ट्रासंपोर्ट के पास रोड के बीचो बीच गोफ बन गया। इसे लेकर यातायात प्रभावित हो गई। इसकी सूचना निगम प्रशासक को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल नगर निगम के प्रशासकिय बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. अमिताभ बासु, अभियंता मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेकर राहत कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर निगम के सफाई कर्मी राहत कार्य शुरू कर दिया। वहीं व्यवसाईयों की समस्या को सुनते ही आसनसोल चेंबर
ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, वार्ड नंबर 44 के टीएमसी नेता मुकेश शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता आनंद पारीख सहित दर्जनों लोग मार्केट पंहुचे और व्यवसाईयों को राहत पंहुचाने की दिशा में कदम उठाये। वहीं दुसरी तरफ बारिश का कहर एनएस रोड इलाके पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि कई गाड़ियां तक बह गईं। एनएस रोड में गोफ की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल उक्त जगह की घेरा बंदी कर दी गई है। ताकि कोई दुर्घटना न घटे।