ईसीएल द्वारा आयोजित कोल इंडिया इंटर कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
कुल्टी । संक्तोरिया स्थित ईसीएल के झालबगान स्टेडियम में कोल इंडिया इंटर कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें मेजबान ईसीएल सहित कोल इंडिया लिमिटेड व सभी अनुषंगी कंपनी ने भाग लिया। टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन संक्तोरिया के झालबगान स्टेडियम एवं मुगमा क्षेत्र के प्रभात स्टेडियम में किया गया।
टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो० अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि रॉय की गरिमामयी उपस्थिति रही। उपरोक्त सभी गणमान्य सदस्यों ने इस अवसर अपना सम्बोधन दिया और कहा कि क्रिकेट एक शारीरिक एवं मानसिक खेल है जिसमें सभी खिलाड़ी अपनी बौद्धिक, खेल भावना और निर्णय लेने की क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट को सफ़ल एवं मनोरंजन बनाने के लिए एवं भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला सीसीएल एवं एनसीएल के मध्य खेला गया जिसमें विजेता के रूप में एनसीएल की टीम उभरी वहीं सीसीएल की टीम उपविजेता रही। पूरे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईसीएल टीम के कैप्टन कृष्णचूरा घोष को प्लेयर ऑफ द सिरीज़ ख़िताब प्रदान किया गया एवं ईसीएल टीम को फेयर प्ले टीम ऑफ द टूर्नामेंट के ख़िताब से नवाज़ा गया। फ़ाइनल मुक़ाबले में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एनसीएल के श्री राहुल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर फोल्क ताल ग्रुप द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर महाप्रबंधक (सिविल) अभय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ झंडा उतारकर प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। कर्मचारी कल्याण ईसीएल और कोल इंडिया लिमिटेड के लिए प्राथमिकता है। कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है और देश में ऊर्जा स्रोत की आपूर्ति के अलावा अपने कर्मचारियों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाअध्यक्ष, कल्याण बोर्ड के सदस्य, विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।