लोक सभा चुनाव को लेकर दिल्ली में 29 को होगी भाजपा की अहम बैठक, कई उम्मीदवार है चर्चा
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर है। दिल्ली में 29 को भाजपा की अहम बैठक होने वाली है, जिसमे कुछ उम्मीदवारों की नाम की घोषणा भी हो सकती है। पश्चिम बंगाल में उत्तर कोलकाता में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के अलावा भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया अथवा अग्निमित्रा पॉल को चुनावी मैदान में भाजपा उतार सकती है। वहीं आसनसोल से जितेंद्र तिवारी का नाम सामने आ रहा है। जबकि हावड़ा से पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती या फिर पूर्व विधायक वैशाली डालमिया के नाम की चर्चा है। वहीं उलूबेड़िया से एडवोकेट प्रियंका टिबड़ेवाल अथवा रुद्रनील घोष में किसी एक को पार्टी टिकट दे सकती है। इसी तरह श्रीरामपुर की सीट से कबीर शंकर बोस के नाम की चर्चा है जबकि आरामबाग की सीट से विधायक मधुसूदन बाग या फिर एससी कमीशन के चेयरमैन अरुण हल्दार के नामों की चर्चा है। घाटाल से विधायक हिरण चटर्जी के नाम की चर्चा है जबकि पुरुलिया और मिदनापुर से मौजूदा सांसदों यानी ज्योतिर्मय सिंह महतो और दिलीप घोष को ही टिकट मिल सकता है। वहीं विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी से इस बार दिव्येंदु अधिकारी भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ सकते हैं। समतल से निकलकर पहाड़ यानी दार्जिलिंग सीट की बात बात करें करें तो तो यहां से हर्षवर्द्धन श्रींगला का नाम काफी चर्चा में है। हालांकि विधायक विष्णु प्रसाद शर्मा भी इस दौड़ में शामिल हैं।