अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन 2 मार्च को
आसनसोल । आगामी 2 मार्च को आसनसोल के रेल पार में आसनसोल हिंदी जनकल्याण मंच की ओर से आसनसोल उत्सव कमेटी के सौजन्य से साउथ धादका डीयूसी क्लब मैदान में शाम 6.30 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उक्त बात की जानकारी पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को संबोधित करते आसनसोल हिंदी जन कल्याण मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव रामाधार सिंह ने कही। मौके पर प्रशांत यादव, चंदन प्रसाद यादव, प्रेम कुमार प्रसाद उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को शाम 6.30 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जहां देश भर के जाने-माने हास्य कवि और कवियत्री उपस्थित होंगे और अपनी रचनाओं से आसनसोल की जनता को गुदगुदायेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदी जन कल्याण मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मंत्री मलय घटक, जामुरिया के विधायक हरे राम सिंह, श्री हरि ग्लोबल स्कूल के सीईओ डॉ. कमलेश मिश्रा, हावड़ा में स्थित हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दामोदर मिश्र सहित हिंदी साहित्य से जुड़े तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।