नोनिया समाज के प्रति जागरूक करने और एकजुट करने पर जनसभा का आयोजन
दिल्ली । नोनिया समाज ने अपने हक की मांग करते हुए दिल्ली एनसीआर में की जनसभा, विभिन्न राज्य से पहुंचे समाज के लोग। 29 फरवरी को दिल्ली एनसीआर के लोनी गाजियाबाद में नोनिया समाज के द्वारा हरीश महतो के नेतृत्व में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बंगाल, बिहार, कर्नाटक, बेंगलुरु, तेलंगाना, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों से समाज के लोग एकत्रित हुए और सब ने अपने समाज के विशेष मांगों के लिए अपनी आवाज बुलंद की। गौरतलब है कि बीते 10 महीना से नोनिया समाज भागीरथ जनकल्याण यात्रा के द्वारा अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों को अपने समाज के प्रति जागरूक करने और एकजुट करने का काम कर रही थी। यह यात्रा समाप्त होने के बाद दिल्ली में सभा की गई। इस सभा से पहले रैली निकाली गई। यह रैली गाजियाबाद कावेरी सिटी फेज 1 से शुरू होकर कावेरी सिटी फेस 2 तक पहुंची। उसके बाद यह रैली सभा में तब्दील हुई।