मंत्री मलय घटक ने किया आसनसोल बाजार का दौरा, बारिश से हुई तबाही का लिया जायजा
आसनसोल । बुधवार रात से शुरू हुई बारिश ने आसनसोल के बस्तीन बाजार, यादव मार्केट सहित आसनसोल बाजार के तमाम इलाकों में भारी तबाही मचायी है जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पानी ने जिन दुकानों मे तबाही मचायी थी। उनमें से ज्यादातर कपड़े की दुकानें थी। आने वाले दुर्गापुजा के मद्देनजर इन दुकानों में काफी मात्रा में नये स्टाक का माल था जो बारिश में बर्बाद हो गया। शुक्रवार को राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक और
आपदा मंत्री जावेद खान ने बस्तीन बाजार, यादव मार्केट सहित आसनसोल बाजार का दौरा किया और व्यवसायियों को हुए नुकसान की जानकारी ली। अपने मंत्री को अपने बीच पाकर व्यापारियों ने अपनी आपबीती सुनाई। इनका कहना था कि किसी व्यापारी को दस लाख तो किसी को बीस लाख तक का नुकसान झेलना पड़ा है।
व्यापारियों ने मंत्री से नुकसान की भरपाई करने की अपील की। मलय घटक ने वहीं आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा और स्थानीय व्यापारियों के साथ एक बैठक की
और उनको जिसका जितना नुकसान हुआ है उसकी एक सूची बनाकर उनको देने का निर्देश दिया। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स को व्यापारियों की सूची बनाने एवं किसको कितना का नुकसान हुआ है, उसकी जानकारी देने को कही। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स उस सूची को
मंत्री को सौंपेंगे। उसके बाद कार्रवाई होगी। इसके साथ ही मलय घटक ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ड्रेनों की सफाई पर जोर दिया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, आसनसोल चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा और तमाम स्थानीय व्यापारी मौजूद थे।