लोकसभा चुनाव 2024 : 18 अप्रैल से नामांकन, 13 मई को मतदान
आसनसोल। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है।चुनाव से संबंधित सभी सेलों को सक्रिय कर दिया गया है। 24 घंटे का कंट्रोल रूम डीएम कार्यालय में शुरू कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम एस पोन्नाबलम ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आसनसोल लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।
18 अप्रैल को इसकी अधिसूचना जारी होगी। 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन जमा लिये जायेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी। 29 को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। 13 मई को मतदान तथा 4 जून को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी दे दी जायेगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन सख्ती से किया जायेगा। आयोग की ओर से जो निर्देश दिये गये है, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी। सरकारी स्थानों से विज्ञापन हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं निजी जगह पर बिना अनुमति के प्रचार की शिकायत मिलती है तो उसपर भी कार्रवाई की जायेगी।
जिले में मतदाता परिचय पत्र का कार्य पूरा हो चुका है, हालांकि नये मतदाता नामांकन के अंतिम दिन तक आवेदन कर सकते है। जिला में महिला मतदाताओं के अनुपात में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज में आसनसोल उत्तर, कुल्टी तथा आसनसोल दक्षिण के लिए डीसीआरसी, जामुड़िया एवं बाराबनी विधानसभा क्षेत्रके लिए आसनसोल पॉलीटेक्नीक कॉलेज स्कूल में डीसीआरसी, रानीगंज के लिए एसकेएस पब्लिक स्कूल एवं पांडवेश्वर के लिए दुर्गापुर वीमेंस कालेज में डीसीआरसी होगा। वहीं आसनसोल लोकसभा की मतगणना आसनसोल इंजीनियरिंज कॉलेज में होगी।