2018 में इलेक्टोरल बॉन्ड में सबसे ज्यादा चंदा भाजपा, दूसरे स्थान पर तृणमूल कांग्रेस और तीसरे स्थान पर कांग्रेस
आसनसोल । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा इलेक्टरल बॉन्ड के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी प्रदान की गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा वह जानकारी उनके पोर्टल पर अपलोड किया गया था, जिसमें यह देखा गया कि 2018 में इलेक्टोरल बॉन्ड शुरू होने के बाद जिस एक पार्टी को इलेक्टरल बॉन्ड के जरिए सबसे ज्यादा चंदा मिला है वह है भाजपा। कुल इलेक्टरल बॉन्ड के 50 फीसदी से भी ज्यादा चंदा सिर्फ भाजपा के खाते में गया है। दूसरे स्थान पर तृणमूल कांग्रेस और तीसरे स्थान पर कांग्रेस है। इसे लेकर आज कांग्रेस की तरफ से आसनसोल में बस स्टैंड से एक विरोध रैली निकाली गई। इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया कहा गया। इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े-बड़े कॉर्पोरेट घरानों से हफ्ता वसूली की तरह पैसे वसूले गए है। इस बारे में कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि 2018 में जब इलेक्टोरल बॉन्ड की शुरुआत हुई थी। तब से लेकर अभी तक देखा जा रहा है कि अकेले भाजपा को ही सबसे ज्यादा 6000 करोड रुपए से भी अधिक का चंदा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसी कई कंपनियां है, जिनको ईडी सीबीआई का डर दिखाकर उनसे चंदा वसूल गया है। उन्होंने ऐसे कई उदाहरण दिए जहां उन्होंने कहा कि किसी एक कंपनी पर पहले केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दबिश डलवाई गई। उसके बाद इलेक्टोरल बांड के जरिए उनसे चंदा वसूल गया। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जिस सिरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन बनाने का टेंडर मिला था। देखा जा रहा है कि टेंडर मिलने से पहले इस कंपनी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को कई करोड़ रुपए चंदे के तौर पर दिए थे। उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि बहुत समय पहले राहुल गांधी ने जो बात कही थी कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों का हफ्ता वसूली के लिए इस्तेमाल कर रही है। वह बिल्कुल सही थी इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों से हफ्ता वसूली का काम करते रही है। वही कांग्रेस नेता शाह आलम ने भी भाजपा पर तीखा प्रहार किया और कहा कि इलेक्टरल बॉन्ड का खुलासा, भंडाफोड़ हो चुका है। यह साबित हो चुका है कि भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड का इस्तेमाल कर किस तरह से पूरे देश में लूट खसोट मचाई है। वही तृणमूल कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक क्षेत्रीय पार्टी को भाजपा के बाद सबसे ज्यादा चंदा मिल रहा है। यह आश्चर्यजनक बात है। उन्होंने कहा कि जो बीजेपी कांग्रेस पर यह आरोप लगाती रही है की 70 सालों में कांग्रेस ने देश में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। उस कांग्रेस को सिर्फ 1400 करोड रुपए मिले है। इससे यह साबित होता है की असली भ्रष्टाचारी कौन है।