झारखंड सीमा पर नाका चेकिंग, कुल्टी में केंद्रीय बलों का रूट मार्च
कुल्टी । कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी पुलिस ने सालानपुर, कल्याणेश्वरी, डुबुडीही, कदविटा, देवीपुर समेत विभिन्न गांवों में केंद्रीय बलों के साथ रूट मार्च किया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य रूप से रूट मार्च किया जा रहा है। मतदान तिथि की घोषणा होते ही कुल्टी थाना की चौरंगी फाड़ी पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड ने डुबुडीह चेक पोस्ट पर नाकेबंदी शुरू कर दी। झारखंड और बिहार से आने वाले चारपहिया वाहनों और मोटरसाइकिलों को रोककर तलाशी ली गई। वाहन चालक और यात्रियों की जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिसकर्मी यह भी जानना चाहते हैं कि वे कहां जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं। सनद रहे कि चुनाव आयोग ने शनिवार की दोपहर देशभर में लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। बंगाल के 42 केंद्रों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा।