बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम में हुई महत्वपूर्ण बैठक
आसनसोल । शुक्रवार शाम को आसनसोल नगर निगम के नए प्रशासनिक सभागार में एक जरुरी बैठक का आयोजन किया गया जहां पिछले दो दिनों की भारी बारिश के कारण आसनसोल नगर निगम इलाके में हुई तबाही का आंकलन किया गया । निगम कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने कहा कि आज की बैठक में निगम क्षेत्र में हुई तबाही को लेकर चर्चा की गयी ।
इस बैठक में चक्रवात गुलाब के कारण कितने घर, सड़कें, कलवर्ट को नुकसान पहुंचा है उसपर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पूरे शिल्पांचल में 1800 घरों को आंशिक नुकसान पंहुचा है और 650 घर पुरी तरह से बर्बाद हो गए हैं । उनका कहना था कि आज की बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी जल्द ही बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों के लिए मुआवजा देने का इंतजाम किया जाएंगा । उन्होंने दुर्गापूजा से पहले इन सभी की मरम्मत की बात कही। उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से
39 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। काली पहाड़ी मे तीन और राहत शिविर बनाए गए हैं जिनमें 370 लोगों को रखा गया है।साथ ही 15 हजार लोगों को नगर निगम की तरफ से ड्राई फुड पंहुचाए गए। उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से हर संभव कोशिश कर बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है।