चक्रवाती तुफान गुलाब ने बिछाए शिल्पांचल के व्यापारियों की राहों में नुकसान के कांटे
आसनसोल । बुधवार से शुरू हुई बारीश ने समूचे दक्षिण बंगाल के साथ साथ पूरे शिल्पांचल में भी गजब का तांडव चलाया। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण बीते 50 सालों में हुई रिकार्ड तोड़ बारिश ने लोगों के घरों को तो नुकसान पंहुचाया ही साथ ही लोगों के व्यवसाय पर भी काफी बुरा असर डाला। आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के साउथ धदका इलाके में बने मीरा ट्रेडर्स नामक एक फर्नीचर शोरुम का गोदाम है। बीते बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण मीरा ट्रेडर्स के
गोदाम में पानी भर गया जिससे एक अनुमान के अनुसार लगभग 40 लाख रुपयों का फर्नीचर बर्बाद हो गया। शोरुम प्रबंधक की ओर से कहा कि भारी बारिश के चलते उनके शोरुम में रखे फर्नीचर बर्बाद हो
गया जिसका अनुमानित मुल्य 40 लाख के आसपास है। उन्होंने कहा कि वह इतने सालों से व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन इतनी भारी बारिश उन्होंने कभी नहीं देखा। इस गोदाम में ही शोरुम के कर्मचारी भी रहते हैं लेकिन गनीमत यह रही कि समय रहते उनको निकाल लिया गया जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक और फर्नीचर गोदाम अग्रवाल फर्नीचर की भी यही हालत हुई। इसके गोदाम में भी बारिश का पानी घुस गया जिससे गोदाम में रखा फर्नीचर बर्बाद हो गया। शोरुम के मालिक मनोज अग्रवाल ने कहा कि अभी नुकसान का आंकलन तो नहीं किया गया है लेकिन
एक अनुमान के अनुसार उनको 90 से 95 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बारिश की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उनको गोदाम में रखा फर्नीचर निकालने का समय ही नहीं मिला और उनको तकरीबन एक करोड़ का नुकसान हो गया। त्योहारों का मौसम आने वाला है। ऐसे में हर तरह के व्यापारी अपने गोदाम और दुकानों में सामान स्टॉक करते हैं। लेकिन बुधवार से शुरू हुई बारिश ने शिल्पांचल के व्यापारियों को एक करारा झटका दिया है।