भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को भगवा रंग से रंग कर दोल उत्सव मनाया
आसनसोल । होली के पवित्र अवसर पर सोमवार आसनसोल के रवींद्र भवन के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी दोल का आनंद उठाया। उन्होंने एक दूसरे को भगवा रंग से रंग दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा कि दोल का शुभ अवसर है। इस मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे आसनसोल के साथ-साथ पूरे बंगाल में जिन अशुभ शक्तियों ने अपना प्रभाव विस्तार कर लिया है। आज दोल के अवसर पर वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन अशुभ शक्तियों का नाश हो। इसलिए आज इस त्यौहार को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि आने वाले समय में पूरे पश्चिम बंगाल में भगवा रंग चढ़ जाएगा।