आसनसोल रेल मंडल की तरफ से भी मनाई गई गांधी जयंती
आसनसोल । शनिवार को पुरे देश के साथ साथ पुरे शिल्पांचल में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई । यह साल भारत की स्वतंत्रता के 75वां वर्ष भी है। इसी को याद में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा शनिवार को महात्मा गांधी की 152वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आसनसोल रेल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का
अनुरोध करते हुए उन्हें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ दिलाई। इसके बाद लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्था रेलवे चाइल्ड लाइन और रेल कर्मियों द्वारा आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से रेलवे कई कॉलोनी होते हुए आसनसोल स्टेशन पर
स्थापित बापू के भित्ति चित्र तक एक प्रभात फेरी निकाली गई। आसनसोल स्टेशन पर स्थित बापू के भित्ति चित्र के समक्ष आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। आसनसोल अपर मंडल रेल प्रबंधक
एमके मीना और मंडल के शाखा अधिकारियों ने भी महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा, आसनसोल अपर मंडल रेल प्रबंधक एमके मीना तथा मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आसनसोल स्टेशन परिसर में चलाए जा रहे एक गहन स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल स्टेशन पर महात्मा गांधी के जीवन के स्मरणीय क्षणों प्रसोयका चरणों का उल्लेख करते हुए स्थित बापू की फोटो गैलरी का मुआयना किया।