Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने किया कालीपहाड़ी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, आसनसोल नगर निगम को लिया आड़े हाथ

आसनसोल । चक्रवाती तुफान गुलाब ने पश्चिम बर्दवान जिले में भारी तबाही मचायी। सरकारी आंकड़ो के अनुसार डेढ़ हजार से ज्यादा घरों पर बारिश का पानी कहर बनकर टुटा है। आसनसोल नगर निगम के 38 नंबर वार्ड अन्तर्गत कालीपहाड़ी इलाके में एजेंट कार्यालय के आसपास जो घर हैं वह भी बारिश की मार झेल नहीं पाए और बाढ़ से प्रभावित हुआ। शनिवार को आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने इन इलाकों के साथ साथ कैंटिन मोड़ तांती पाड़ा का दौरा किया। उन्होंने यहां के लोगों से मुलाकात की और उनकी तकलीफों के बारे में उनसे जानकारी हासिल की। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इन इलाकों में बारिश के पानी ने जो तबाही मचायी है। वह अकल्पनीय है। घर ढह गए हैं। राशन नहीं है। आधार, वोटर कार्ड जैसे जरुरी कागजात पानी में बह गए हैं। विधायक ने कहा कि वह लोगों की मदद के लिए खाने पीने का कुछ सामान लाईं थी। बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशन एवं तिरपाल दिया।

लेकिन स्थिति इतनी दयनीय है कि इनके पास बर्तन तक नहीं हैं जिनपर यह खाना पका सकें। न ही गैस और न चुल्हा। इनके घरों में किचड़ भर गया है। पहनने के कपड़े तक भीग गये हैं। आसनसोल दक्षिण की विधायक ने आसनसोल की इस हालत के लिए पुरी तरह से आसनसोल नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आसनसोल नगर निगम कोलकाता के बाद सबसे धनी नगर निगम है। लेकिन शहर की निकासी व्यवस्था को सुधारने को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां पानी तक की व्यवस्था नहीं है और न ही बिजली है। अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह सबसे पहले ईसीएल के बिजली विभाग

जाकर यहां बिजली की व्यवस्था कराने की कोशिश करेंगी। पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि यहां कल एक टैंकर पानी आया था जो यहां के लोगों की जरुरत के हिसाब से काफी कम था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीवीसी प्रबंधन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने राज्य सरकार को बिना बताए डैम खोल दिए जिससे आसनसोल में इतनी बड़ी बाढ़ आ गई। इसपर अग्निमित्रा पाल ने कहा डीवीसी की जो पानी छोड़ने का निर्णय लेती है उसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी रहते हैं।

ऐसे में पानी छोड़े जाने की बात सरकार को पता न होने का सवाल ही नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस बाढ़ को मैन मेड कहा गया है। इसके जवाब में अग्निमित्रा पाल ने इसे पिसी मेड या दीदीमुनि मेड बाढ़

कहा क्योकि ममता बनर्जी का पुरा ध्यान अभी भवानीपुर के उपचुनाव पर है। ताकि वह कैसे भी करके मुख्यमंत्री रह सकें। हालांकि अग्निमित्रा पाल ने कहा कि वह फिर चुनाव हारेंगी। वहीं अग्निमित्रा पाल ने मंत्री मलय घटक और जावेद खान के आसनसोल दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्री सिर्फ आते हैं और चले जाते हैं। कोई रचनात्मक कार्य नहीं होता जिससे लोगों की मदद हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *